घुमारवीं पुलिस ने एक व्यकित को शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।व्यकित के पास देशी शराब बरामद की गई।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम शक्रवार शाम के समय मझाशु के पास गस्त पर जा रही थी।एक व्यकित सड़क किनारे एक बोरी उठा कर जा रहा था।पुलिस की गाड़ी को देखकर वह घबरा गया।और बोरी को छोड़ कर भागने लगा।पुलिस की टीम ने जब बोरी की पड़ताल की तो उनमें देसी शराब की 12 बोतल पाई गई।व्यकित को पुलिस टीम ने धर दबोचा।व्यकित की पहचान गगन कुमार सपुत्र सुख देव सिंह निवाशी घुमानी डाकघर कंदरौर तहसील घुमारवीं के रूप में की गयी है।व्यकित की आयु 40 वर्ष है।
पुलिस एसएचओ रजनीश ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मझाशु के पास एक व्यकित से 12 देसी शराब की बोतल बरामद करने का मामला सामने आया है।व्यकित को गिरफ्तार कर लिया है।और नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।गिरफ्तार व्यकित से पूछताछ की जा रही है कि उसने शराब कहा से ली ।और कहाँ जा रहा था।आगामी करवाई जारी है।
Comments