घुमारवीं The newswave24
घुमारवीं उपमंडल के हिमाचल प्रदेश कॉपरेटिव बैंक घुमारवीं से सोमवार को राजेश शर्मा बैंक मैनेजर के पद से सेवानिवृत हुए।उन्होंने लगभग 28 वर्ष बैंक में अपनी सेवाएं दी।बैंक शाखा घुमारवीं की तरफ से कोविड नियमो को ध्यान में रख कर एक सादे कार्यक्रम में उन्हें इस पद से विदाई दी गयी।राजेश शर्मा ने 1993 में बतौर जूनियर क्लर्क भरमौर शाखा में जॉइन किया था।उसके बाद लखनपुर बेरी, झंडूता, व घुमारवीं में सेवाएं दी।घुमारवीं बैंक की सीनियर मैनेजर मीरा शर्मा ने राजेश शर्मा के आगामी जीवन के लिए शुभकामनाये दी।
अपने सहकर्मियों के साथ राजेश शर्मा
कार्यक्रम में कर्मचारी यूनियन के जिला सचिव धीरज गुप्ता भी मौजूद रहे ।उन्होंने बताया कि राजेश शर्मा एक ईमानदार व मिलनसार व्यक्तित्व के व्यकित है।उनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा।बैंक में आने वाले प्रत्येक व्यकित से वह बहुत अच्छा व्यवहार करते थे।कभी किसी भी व्यकित ने किसी भी प्रकार की शिकायत नही की।आज लगभग 28 वर्ष बैंक में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हुए है। यूनियन की तरफ से उन्होंने राजेश शर्मा को 10000 हजार का चेक भेंट किया।
राजेश शर्मा ने भावुक होते हुए विदाई कार्यक्रम आयोजित करने पर बैंक सहकर्मियों का धन्यबाद किया।
Comments