गुप्त सूचना पर डिप्टी एसपी मुख्यालय
की मौजूदगी में कल्लर के निकट चेहरी
में ट्रक नंबर एचपी69-5452 की
तलाशी ली। ट्रक के अंदर दो व्यक्ति
मिले, वर्तमान चालक का नाम दलीप
सिंह आरओ पट्टा कल्लर और मोतिहारी
बिहार का जितेंद्र है। तलाशी के दौरान
एक चावल की बोरी के अंदर 5 किलो
अफीम (अफीम) बरामद हुई।
Comments