एक दिन पहले निजी बस के चालक व परिचालक द्वारा हिमाचल पथ परिवहन के परिचालक की पिटाई के मामले में आरोपी परिचालकों व चालक को आज न्यायालय में पेश किया गया।जिन्हें दो दिन के ज्डयूशियल रिमांड पर भेज दिया।इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को आरोपी बनाया है
गौर रहे कि एक दिन पहले निगम के परिचालक द्वारा पुलिस थाना घुमारवीं में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह रिकांगपियो से हमीरपुर रूट पर आ रहा था तो गांधी चौक घुमारवीं पर निजी बस के परिचालकों व चालक द्वारा उसके साथ गाली गलौच व मारपीट की गई।हाथापाई में उसकी बर्दी भी फट गई थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया।और आज सभी आरोपीयो को न्यायालय में पेश किया गया।जहां पर जज द्वारा आरोपियों को दो दिन के ज्डयूशियल रिमांड पर भेज दिया गया।
डीएसपी घुमारवी अनिल ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को दो दिन के ज्डयूशियल रिमांड पर भेज दिया है।
Comments