मरने वाले पुलिस कर्मियों की पहचान मनोज कुमार, शुभम व विशाल के रूप में हुई है और तीनों चौथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे। ये तीनों अभी दो दिन पहले ही ऊना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैनात किए गए थे ।
तीनों पुलिस के जवान जिला हमीरपुर के बताए जा रहे हें, जिसमें दो भोरंज और एक बड़सर से संबंधित बताया जा रहा है।
वही सूचना यह भी आ रही है कि तीनों पुलिसकर्मियों को ट्रक से कुचलने वाले ड्राइवर को गगरेट पुलिस ने हमीरपुर जिले के नादौन इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ट्रक चालक तरनगाल पीओ जलाड़ी तहसील नादौन जिला हमीरपुर का बताया जा रहा है।
Comments