मुख्यमंत्री के ओएसडी महिंद्र धर्मानी ने जिला भाजपा नेता के घर जाकर बंधाया ढाँढस
जिला भाजपा नेता भीम सिंह चंदेल के घर ग्राम पंचायत पनोह के गांव पनोह पहुंच कर प्रदेश सरकार में प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ओएसडी महिंद्र धर्मानी ने ढांढस बंधाया । बताते चलें कि भाजपा नेता भीम चंदेल की माता तुलसी देवी की गत वीरवार को मृत्यु हो गई थी ।वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी । शुक्रवार को उनके घर महेंद धर्मानी शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाने पहुंचे ।उनके साथ घुमारवीं पंचायत के उपप्रधान किशोरी लाल , राजेश कुमार ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
Comments