घुमारवी
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग का चुनाव प्रचार अभियान लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को उन्होंने तीन पंचायतों में 15 से अधिक चुनावी सभाओं के माध्यम से लोगों से संपर्क साधा। कई स्थानों पर वह डोर-टू-डोर भी लोगों से मिले। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने इस सिलसिले को लगातार जारी रखने के लिए लोगों से सहयोग व समर्थन मांगा। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं पर भ्रामक बयानबाजी का आरोप लगाते हुए उन पर पलटवार भी किया।
शुक्रवार को सुबह 9 बजे करलोटी पंचायत की रणौत बस्ती से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए राजेंद्र गर्ग ने इसी पंचायत के माकड़ा, करलोटी, बुठानू, सुनाली, रोपड़ी-कमारटी व मछवान, पपलाह पंचायत के मुंडखर, पन्याला, जुनाला व पपलाह तथा पलासला पंचायत के मोहड़ा, खुंगण, तलाओ व पलासला में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। जनसंपर्क अभियान सुबह से शाम तक 12 घंटे से भी अधिक समय तक जारी रहने के बावजूद गर्ग पूरी तरह से तरोताजा नजर आए। दिन भर की दौड़धूप के बावजूद थकान उन पर हावी नहीं हो पाई। मृदुभाषी गर्ग हर कार्यक्रम में लोगों से शालीन ढंग से मिलते व बात करते रहे।
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में करवाए गए विकास का ब्योरा देते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की बदौलत इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। 19 सड़कें अपग्रेड करने तथा लगभग 200 लिंक रोड बनवाकर सड़क नेटवर्क मजबूत करने के साथ ही लोगों की सुविधा के लिहाज से 4 पुलों का निर्माण भी किया गया। पलासला, करलोटी, पपलाह, कपाहड़ा, छत्त, संडयार व कोटलू-ब्राह्मणा पंचायतों को 20 करोड़ रुपये की पेयजल योजना दी गई। क्षेत्र में हुए रिकाॅर्ड विकास से कांग्रेस नेता बुरी तरह से बौखला गए हैं।
इस बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी करने के साथ ही वे शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ने जैसे ओच्छे हथकंडे भी अपनाने लगे हैं। 10 साल तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक ने यदि अपने कार्यकाल में क्षेत्र का विकास करवाया होता, तो उन्हें और उनके समर्थकों को ऐसे घटिया हथकंडों का सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ती। उनकी रग-रग से वाकिफ जनता उनके हर पैंतरे को बखूबी पहचान चुकी है।
Comments