बिलासपुर सदर से त्रिलोक जम्वाल बेशक सदर में नए चेहरे हो।लेकिन भाजपा में वह बहुत जानेमाने चेहरे हो।मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में उन्होंने पार्टी मी एक अलग छाप छोड़ी है।अक्सर पार्टी के कार्यक्रमो में स्टेज़ पर उन्हें देखा जाता रहा है।अपने तेजतराज भाषण कला की वजह से वह अपना एक अलग ही स्थान रखते है।सदर विधानसभा से उम्मीवार का नाम तय हो जाने के बाद वह लगातार लोगो के बीच सम्पर्क बनाये हुए है।
अपनी तेजतर्रार छवि की वजह से ही वह सदर में विरोधियों को टक्कर देने वाले एकमात्र नेता है।इसी वजह से वह चयन कमेटी के पसंदीदा बने है।शुक्रवार को त्रिलोक जम्वाल ने ग्राम पंचायत निचली भटेड के देलग, भटेड , बगड़ , खंगड , सलणू गांव में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया। उनकी लोकप्रियता का पता इसी बात से लगाया जा सकता है।कि उनके भाजपा उम्मीदवार बनने के बाद बहुत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा जॉइन की है।
Comments