Skip to main content

घुमारवीं में सफेदे के पेड़ के ठूंठ से ऑल्टो कार टकराई । चालक की मौत

सफेदे के पेड़ के ठूंठ से ऑल्टो कार टकराई
चालक की मौत

The newswave24
घुमारवीं में आये दिन सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।रविवार सुबह के समय घुमारवीं के कुठेड़ा रोड पर केंटीन के पास एक ऑल्टो कार सफेदे के ठूंठ से टकरा गई।जिसमें कार चालक की मौत हो गयी।जबकि कार में बैठी तो महिलाओं व बच्चे को चोटें आई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 4 बजे के करीब कुठेड़ा से घुमारवीं की तरफ एक ऑल्टो HP89-0235  केंटीन के पास सड़क किनारे सफेदे के ठूंठ से टकरा गई।पास ही लाइट व साउंड सिस्टम की दुकान थी।जिसमे जागरण का सामान उतार रहे थे।कार के टकराने की आवाज जब दुकान में काम कर रहे लोगो ने सुनी तो व एकदम से घटना स्थल पर पहुचे।जहां उन्होंने चालक व अन्य लोगो को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला ।और स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुँचाया।जहाँ इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गयी।मृतक की पहचान रणजीत कुमार पुत्र दुर्गा राम गांव डबर डाकघर थुराण तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।जबकि कार में बैठी सुनीता देवी, बिमला देवी व एक छोटे बच्चे केशव को चोटें आई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एसएचओ रजनीश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि ऑल्टो कार के सफेदे के ठूँठ से टकराने से कार चालक की मौत हो गयी है।शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर बाल वाटिका घुमारवीं में बच्चो ने मनाया तुलसी पूजन दिवस

सरस्वती विद्या मंदिर बाल वाटिका घुमारवीं में तुलसी पूजन दिवस का आयोजन HimNews Today 25-12-2024 घुमारवीं स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बाल वाटिका में बुधवार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक तरीके से तुलसी का पूजन किया और भारतीय संस्कृति के इस महत्वपूर्ण पक्ष को आत्मसात किया। विद्यालय की शिक्षको ने  तुलसी के महत्व और उसके औषधीय एवं धार्मिक गुणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में "मां तुलसी" के रूप में पूजनीय है। यह स्वास्थ्य, पर्यावरण और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। कार्यक्रम में बच्चों को तुलसी से जुड़े कई रोचक तथ्य बताए गए। शिक्षकों ने तुलसी के औषधीय गुणों और पर्यावरण संरक्षण में इसके महत्व पर भी चर्चा की। बच्चों को तुलसी के पौधे घर में लगाने और उसकी देखभाल करने की प्रेरणा दी गई।

एम्स बिलासपुर ने महिला को दी नई जिंदगी: 30 साल पुराने बर्न कॉन्ट्रैक्चर से पीड़ित महिला की सफल सर्जरी #एम्स

घुमारवीं :- HimNews Today अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है। यहां तीन दशकों से बर्न कॉन्ट्रैक्चर (जलन से त्वचा सिकुड़ने की गंभीर समस्या) से जूझ रही एक महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। यह केवल चिकित्सीय उपलब्धि ही नहीं, बल्कि उस महिला के जीवन में आत्मविश्वास और सामाजिक पुनर्स्थापना का नया अध्याय है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता की गर्दन पूरी तरह जकड़ी हुई थी, जिससे उसकी सामान्य दिनचर्या और सामाजिक जीवन दोनों प्रभावित थे। आर्थिक तंगी के चलते वह वर्षों तक इलाज नहीं करवा सकी। लेकिन एम्स बिलासपुर पहुंचने पर उसे आयुष्मान भारत और हिम केयर योजनाओं के तहत निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया गया। वही प्लास्टिक सर्जरी विभाग की विशेषज्ञ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि  सर्जरी के दौरान कई तकनीकी चुनौतियां सामने आईं, लेकिन प्लास्टिक सर्जरी टीम और एनेस्थीसिया विभाग ने मिलकर सभी जोखिमों को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया। एम्स बिलासपुर के कुल सचिव डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान केवल आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं ही नहीं, बल्...

राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव के अंतर्गत आयोजित विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं के छात्रों ने हासिल किया प्रथम स्थान--

घुमारवीं/हिमन्यूज़ टुडे राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव के अंतर्गत आयोजित विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। मलयालम भाषा में रचित समूहगान, हिंदी समूहगान, क्लासिकल डांस और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।  इस उपलब्धि की विशेषता यह है कि मंडी में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने गए 19 विद्यार्थियों में से 17 छात्रों का चयन आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका है। विजयी विद्यार्थी एक और दो अक्टूबर को होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों के साथ मुकाबला करेंगे। यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम है, जिसने उन्हें इस गौरवमयी स्थान तक पहुँचाया। विद्यालय की प्राचार्या रिंकू कुमारी ने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं। उन्ह...