सफेदे के पेड़ के ठूंठ से ऑल्टो कार टकराई
चालक की मौत
The newswave24
घुमारवीं में आये दिन सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।रविवार सुबह के समय घुमारवीं के कुठेड़ा रोड पर केंटीन के पास एक ऑल्टो कार सफेदे के ठूंठ से टकरा गई।जिसमें कार चालक की मौत हो गयी।जबकि कार में बैठी तो महिलाओं व बच्चे को चोटें आई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 4 बजे के करीब कुठेड़ा से घुमारवीं की तरफ एक ऑल्टो HP89-0235 केंटीन के पास सड़क किनारे सफेदे के ठूंठ से टकरा गई।पास ही लाइट व साउंड सिस्टम की दुकान थी।जिसमे जागरण का सामान उतार रहे थे।कार के टकराने की आवाज जब दुकान में काम कर रहे लोगो ने सुनी तो व एकदम से घटना स्थल पर पहुचे।जहां उन्होंने चालक व अन्य लोगो को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला ।और स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुँचाया।जहाँ इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गयी।मृतक की पहचान रणजीत कुमार पुत्र दुर्गा राम गांव डबर डाकघर थुराण तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।जबकि कार में बैठी सुनीता देवी, बिमला देवी व एक छोटे बच्चे केशव को चोटें आई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एसएचओ रजनीश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि ऑल्टो कार के सफेदे के ठूँठ से टकराने से कार चालक की मौत हो गयी है।शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments