5 से 9 अप्रैल तक आयोजित होगा घुमारवीं समर फेस्टिवल, सांस्कृतिक संध्याओं के प्रथम दिन स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका
उपमंडल घुमारवीं में 5 से 9 अप्रैल तक जिला स्तरीय ग्रीष्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी पूर्व सीपीएस एवं वर्तमान विधायक राजेश धर्मानी ने मेले के आयोजन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि इस मेले को आकर्षक बनाने के लिए इस बार नए पहल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए पशुपालकों ने आज भी बैल पाले हैं उन्हें मेला कमेटी की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सभी कलाकारों को एक समान मंच देना संभव नहीं है लेकिन इस बार प्रथम सांस्कृतिक संध्या में केवल बिलासपुर के स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे और अन्य सांस्कृतिक संध्या में बहु सांस्कृतिक कलाओं की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी सांस्कृतिक संध्याओ में स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेले के दौरान कैलोर क्वीन प्रतियोगिता और बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाले युवाओं के लिए मिस्टर कहलूर का आयोजन किया जाएगा विजेता को नकद राशि के साथ ताज और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने की शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
धर्मानी ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस बार महिला रेसलर ओ को भी मौका दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान बेबी शो डॉग शो व अन्य आकर्षक कार्यक्रम करवाए जाएंगे।
Comments