हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत परिषद सेवानिवृत सर्व कर्मचारी संघ बिलासपुर इकाई के चुनाव घुमारवीं में सम्पन्न
घुमारवीं
Thenewswave24
हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत परिषद सेवानिवृत सर्व कर्मचारी संघ बिलासपुर इकाई का जनरल हाउस मिलन पैलेस घुमारवीं में राज्य महासचिव होशियार सिंह चंदेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुए।बैठक में मंच का संचालन वी एम दुरानी जिला सचिव ने किया।हाउस में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।उसके पश्चात नई कार्यकारणी का निर्माण किया गया।
नई कार्यकारणी में तिलक राज शर्मा प्रधान, जोगिंदर सिंह को सीनियर उपप्रधान, वासुदेव, रमेश शर्मा, रोशन लाल, वृज लाल, श्याम लाल, प्रेम ठाकुर, संतराम को उपप्रधान, जिला सचिव, वशीर दुरानी ,अतिरिक्त सचिव मीरा ठाकुर, निसार मिर्जा व ओमप्रकाश को सहसचिव , पी सी संख्यान वित्त सचिव , बालक राम को प्रेम सचिव , रवेल राणा को ऑडिटर, अमीचंद ठाकुर को मुख्य सलाहकार, कृष्ण लाल, मस्त राम, जे एन शर्मा, रमेश चंद को सलाहकार, बालकृष्ण, भाग सिंह, मदन लाल, राजेन्द्र सिंह रोशन लाल को संगठन सचिव बनाया गया।नई कार्यकारणी तीन वर्ष के लिए चुनी गई है।राज्य महासचिव होशियार सिंह चंदेल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने चुनावो के वक्त ओल्ड पेंशन बहाली के वादा किया था।लेकिन अभी भी बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल नही की गई है।अगर सरकार ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को शीघ्र यह सुविधा नही दी तो कर्मचारी संघ कभी भी संघर्ष कर सकता है।
वही कार्यकारणी में नवनिर्वाचित प्रधान तिलक राज शर्मा ने उन्हें चुनने के लिए धन्यबाद किया।और सभी को विश्वास दिलाया कि वह अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करेंगे।
- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Comments