The newswave 24
घुमारवीं स्थानीय राजकीय पीजी कॉलेज घुमारवीं में इन दिनों चल रहे ऑडिटोरियम कंस्ट्रक्शन में पिल्लर की ड्रिलिंग के काम में जुटे हुए एक मजदूर को अचानक करंट लग गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हालांकि उसके साथ काम कर रहे कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही घुमारवीं पुलिस थाना की एक टीम भी मौके पर गई । पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा लिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को इस मामले में ठेकेदार के स्तर पर कोई भी लापरवाही नहीं लगी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घुमारवीं पीजी कॉलेज में इन दिनों ऑडिटोरियम कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इसी कंस्ट्रक्शन के काम में बिहार का रहने वाला मजदूर कुमुद सिंह सपुत्र योगेंद्र उम्र 29 बर्ष भी ड्रिलिंग का काम कर रहा था। अचानक काम करते-करते उसकी चप्पल फिसल गई और वह गिर पड़ा। गिरते ही उसका पैर ड्रिलिंग सीन की वायर से जा टकराया। जोकि कुछ हिस्से में कटी हुई थी। जिससे उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
एसएचओ घुमारवीं रजनीश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि करंट लगने से एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Comments