घुमारवीं मुख्य बाजार में ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार को युवक ने देसी घी खरीदने के बदले दो हजार के दो नकली नोट पकड़ा दिए। युवक इन दोनों नोटों के बदले देसी घी को बकाया लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने नकली नोट का आभास होते ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दुकान के मालिक हेमराज महाजन ने बताया कि मंगलवार को 4:30 बजे एक 30 वर्षीय युवक जिसने गुलाबी रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। उनकी दुकान में आया और 2000 का नोट देकर 1 किलो देसी घी का दाम पूछा 565 बताने पर युवक ने 295 रुपये में आधा किलो देसी घी खरीदा। इस
पर दुकानदार ने उसे 1705 रुपये वापस कर दिए। थोड़ी देर में उक्त युवक वापस आया और 2000 रुपये का एक अन्य नोट देकर 565 रुपये में एक किलो देसी घी और खरीदने को कहा दुकानदार ने युवक की बातों में आकर 1435 रुपये वापस कर दिए। बाद में दुकानदार ने जब दोनों नोटों को देखाकी जांच की तो उन पर एक ही नंबर छपा था। इस पर दुकानदार ने घुमारवीं थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
डीएसपी घुमारवीं अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस प्रकार के लोगों से सावधान रहें तथा किसी प्रकार के संदेह की स्थिति में पुलिस को सूचित करें।
Comments