विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में 5 जून को वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक उपस्थिति दर्ज करवाई।इसके साथ ही विद्यालय 5 तारीख से 11 जून तक सेल्फी विद ट्री सप्ताह भी मना रहा है। सेल्फी विद ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत एक विद्यार्थी एक वृक्ष लगाकर परिवार सहित उसके साथ सेल्फी खींच कर प्रतियोगिता में भाग लेगा और छः महीने तक वृक्ष को संरक्षित भी करेगा।ऐसा करने पर विद्यालय पारितोषिक प्रदान करेगा l
इस वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता और सेल्फी विद ट्री कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और पर्यावरण संरक्षण को भाषण तक ना रख कर हर समय पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्रों का मार्गदर्शन किया।उन्होंने बच्चो से आम, पीपल, नीम और बेहड़ा आदि पेड़ों को लगाने की अपील की l
इस प्रतियोगिता की संयोजिका व संचालन मीना चंदेल ने किया।इसके अलावा नित्यानंद, रंजना देवी ,दिनेश डोगरा , बाबू लाल धर्माणी, राजेंद्र वर्मा ,अनामिका कुमारी,अनु कुमारी, वनिता देवी, अनिता शर्मा, अनिशा शर्मा,भावना शर्मा, रेखा कुमारी, रंजना देवी , सुरेश शर्मा, सुनील कुमार, श्याम लाल,आशा कुमारी ,विशाखा कुमारी, राधिका कुमारी इत्यादि सभी शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर बच्चो की हौंसला अफजाई की l
Comments