घुमारवीं थाना पुलिस ने हरलोग के पास गुप्त सूचना के आधार पर ली गयी तलाशी से एक व्यकित के घर से देसी शराब की 72 बोतलें बरामद की हैं।पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं की गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुहघाट हरलोग में एक व्यकित अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा है।सूचना के आधार पर घर से तलाशी ली तो उसके घर से देसी बरामद की 72 बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
एसएचओ घुमारवीं रजनीश ठाकुर ने बताया कि व्यकित की पहचान विनोद शर्मा निवाशी कुहघाट हरलोग तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है। नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Comments