कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनी एचपीयूएसएसए लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के (767) पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से 21 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन, बायोडाटा फोन नंबर सहित अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट ,रोजगार कार्यालय पहचान पत्र कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 62302-56177 पर 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन भेज सकते हैं. ।
कंपनी के जीएम अंकुश पठानिया ने बताया कि इसमें क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड ,एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिविल गनमैन वैलिड लाइसेंस, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर ,कार्यालय सहायक, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, बैक ऑफिस एसोसिएट, सीनियर सेल्स मैनेजर, पैकिंग हेल्पर, मार्केटिंग डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, ड्राइवर एलएबी लाइसेंस के पद अधिसूचित किए गए हैं. कंपनी द्वारा उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा हिमाचल जनरल नॉलेज , एवरीडे साइंस ,न्यूमेरिकल , कंप्यूटर नॉलेज,एवरीडे साइंस से संबंधित लिखित परीक्षा ऑनलाइन मौखिक एवं इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 7 नवंबर 2021 को ऑनलाइन ही ली जाएगी. यहां बता दें कि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा. कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतनमान सीटीसी बेसिक पे- बैंड 10,900/- से लेकर 38,650/- ग्रॉस पे सीटीसी दिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को सिपला ,गोदरेज ,सिगमा , कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरों टेक्सटाइल, विप्रो इंडिया, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, लिमिटेड, फाइजर इंडिया लिमिटेड, ग्लेनमार्क, न्यूटेक अप्लायंसेज इंडिया लिमिटेड, एंब्रोस ऑटो क्राफ्ट इंडिया लिमिटेड, इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड , पैराग्रीन गार्डिंग, एबोर्ड लिमिटेड, डाबर ,एवास, एस्ट्रो वेस्टिन फार्मा सिटी इंडिया लिमिटेड ,बायोकॉन औरोबिन, कैडिला हिंलट लिमिटेड, स्टेट को -ऑपरेटिव सोसाइटी, स्विफ्ट गार्डिंग में अपनी सेवाएं देंगे. इसके अलावा जीपीएफ, प्रोविडेंट फंड, ईएसआई, ओवरटाइम, मेडिकल इंश्योरेंस, प्रमोशन की सुविधा भी मिलेगी. चयन किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र डाक माध्यम द्वारा भेज दिए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कंपनी के (एचआर)अधिकारी के नंबर 94181-39918 , 85447- 55515 पर संपर्क कर सकते हैं.
Comments