यूनियन बैंक आफ इंडिया के स्थापना दिवस की 103वी वर्षगांठ के मौके पर की घुमारवी शाखा में आज वीरवार की कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता घुमारवी शाखा प्रमुख छेवांग सम्फेल ने की।कार्यक्रम में बैंक प्रबन्धक पद से सेवानिवृत्त हुए राजेश शर्मा बतौर मुख्यथिति सम्मलित हुए।वर्षगांठ के मौके पर मुख्यथिति द्वारा केक काट कर खुशी मनाई गई।
बैंक शाखा के प्रमुख ने सभी को वर्षगांठ की बधाई दी।और बताया कि यह बैंक 103 वर्षो से लोगो को सेवाएं प्रदान करवा रहा है।अपनी सेवाओं के द्वारा ही लोगो मे विस्वास पात्र बन हुआ है।
बैंक अधिकारी राज कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगो को बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया।उन्होंने कहा कि बैंक योजनाओं का फायदा उठा कर लोग इसका लाभ ले सकते है।उन्होंने बताया कि घुमारवीं शाखा पिछले आठ वर्षों से लोगो की सेवाओं में कार्यरत है।
मुख्यातिथि राजेश शर्मा ने सभी बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को बैंक की स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यूनियन बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगो को उठाना चाहिए।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो से अपील की वह ओर ज्यादा लोगो को बैंक से जोड़े।ताकि ज्यादा लोग बैंक की योजनाओं का लाभ उठा सके।
इस मौके पर बलवंत नाथ,मोहित शर्मा, रमा देवी, विद्यासागर, देवी राम, कमलेश शर्मा, कर्ण शर्मा, नरेंद्र शर्मा, शशि के अलावा लगभग 50 लोग मौजूद थे।
Comments