घुमारवीं शहर में बुधवार को फर्नीचर की दुकान में आग लगने का व्यापार मंडल ने दुख जताया है। घटना को लेकर घुमारवीं व्यापार मण्डल के प्रधान हेमराज शर्मा और कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए दुकान मालिक 21हजार रुपये की नकद धनराशि प्रदान की। घुमारवीं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने यह धनराशि व्यापारी देवी राम को उनकी दुकान जाकर प्रदान की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी घुमारवीं व्यापारमण्डल आगे भी व्यापारी की हर संभव मदद करेगा।
बताते चले बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे घुमारवीं शहर के गांधी चौक पास एक लकड़ी की दुकान में आग लग गई थी। एकएका आग की लपटें उठती देख आस पास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। जिन्होंने तुरंत दमकल विभाग के कर्मियों को बुलाया। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि जब तक आग पर कावू पाया जाता लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था।
Comments