कोठीपुरा स्कूल मैदान में 26 सितम्बर को होंगे दिव्यांग क्रिकेट ट्रायल
जिले में पहली मर्तबा दिव्यांग पुरूष और महिला वर्ग के क्रिकेट ट्रायल होंगे। ट्रायल में बिलासपुर और हमीरपुर के दिव्यांग पुरूष और महिला खिलाड़ी भाग ले सकते है।जिला बिलासपुर क्रिकेट एसोसिएशन के समन्वयक अनिल कुमार भारद्वाज ने बताया कि 26 सितम्बर को कोठीपुरा स्कूल मैदान में सुबह 10 बजे से ट्रायल आयोजित किया जाएगा। प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट लीग के लिए किया जाएगा। प्रदेश में अच्छा खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय मैच में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फ़ॉर दिव्यांग टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा । ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपनी पूरी क्रिकेट किट, अपना मास्क और सेनिटाइजर अवश्य लेकर आएं। ट्रायल की मुख्य कमेटी में अनिल कुमार भारद्वाज, मनोहर लाल, मनोज कुमार भारद्वाज गुरमीत धीमान शामिल रहेंगे और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फ़ॉर दिव्यांग की मुख्य चयन कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे।
Comments