घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाली पंचायतों पट्टा, बाड़ी मझेड़वाँ व सेऊ में मक्की की फसलों को वारिश व हवा से भारी नुकसान पहुंचा है।शुक्रवार रात को हुई तेज बारिश की वजह से मक्की की फसल तबाह हो गयी है। ग्रामीणों संजीव कुमार बलवंत पटियाल यशपाल सतीश शर्मा पवन कुमार देवराज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी तकरीबन सारी फसलें हवा से नीचे गिर गई हैं। गिरने की वजह से वह सड़ चुकी हैं ।समस्या यही खत्म नही होती जो कुछ फसल सुरक्षित हैं। उनको जंगली जानवर नष्ट कर रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी गेहूं की फसल के समय भी यही हाल हुआ था तथा बारिश कम होने की बजह से गेहूं काफी कम हुआ था । उन्होंने सरकार से सभी किसानों को राहत प्रदान करने हेतु गुहार लगाई है ताकि किसानों को कुछ हद तक राहत मिल सके।
वही पट्टा वार्ड से बी डी सी सदस्य सतीश ठाकुर ,प्रधान रवि ठाकुर, उपप्रधान मनोज कुमार, सेउ पंचायत के पूर्व उपप्रधान सुधीर चन्देल ने बताया कि भारी वारिश व हवा से इलाके में मक्की की फसल की भारी तबाही से किसान काफी आहत हुए हैं ।उन्होंने प्रशासन से किसानों को फसल के खराब होने पर वितीय सहायता प्रदान करने की गुजारिश की है।
Comments