करणी सेना के जिला बिलासपुर के अध्यक्ष मुकेश भीबोरिया ने सब इंस्पेक्टर ज्योति को उनकी सराहनीय कार्यों के लिए किया सम्मानित।
घुमारवी
The newswave24
करणी सेना के जिला बिलासपुर के अध्यक्ष मुकेश भीबोरिया ने सब इंस्पेक्टर ज्योति को उनकी सराहनीय कार्यों के लिए किया सम्मानित।
जिला बिलासपुर की जाबाज और महिला शक्ति के लिए एक मिशाल बनी जिला सोलन अर्की से संबंध रखने वाली सब इंस्पेक्टर ज्योति को उनके सराहनीय कार्यों के लिए करणी सेना टीम द्वारा समानित किया गया।बता दें की करोना काल में इन्होंने कोरोना के कहर को नज़रदाज करते हुए अपनी सेवाएं पुलिस प्रशासन को दी। जिसके लिए ज्योति प्रशंसा की पात्र है।करणी सेना जो कि अपने जन समर्पित कार्यों के लिए प्रचलन में है।
ज्योति को उनके द्वारा किये उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान के काबिल समझा और उन्हे यह सम्मान करणी सेना के जिला अध्यक्ष मुकेश भीबोरिया द्वारा दिया गया। सब इंस्पेक्टर ज्योति ने करनी सेना के द्वारा दिये गए सम्मान पर धन्यबाद किया।उन्होंने समाज की जन समस्याओ जैसे बेरोजगारी ,गरीबी ,आवारा पशुओं पर हो रहे अत्याचार,नशामुक्ति के लिए करणी सेना के साथ समस्याओं को दूर करने में अपने योगदान की भी बात कही।इस मौके पर करणी सेना के घुमारवीं के मंडलाध्यक्ष लखविंदर चंदेल और कोषाध्यक्ष दिनेश चंदेल भी उपस्थित रहे।
Comments