प्रदेश व देश में लाचार कानून व्यवस्था होने के कारण अपराधिक घटनाओं को लगातार मिला बढ़ावा --मनोहर शर्मा
प्रदेश व देश में लाचार कानून व्यवस्था होने के कारण अपराधिक घटनाओं को लगातार मिला बढ़ावा --मनोहर शर्मा
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने वर्तमान सरकार व पूर्व में रही सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने प्रदेश व देश में सख्त कानून व्यवस्था नहीं बनाई जिसकी बजह से अपराधिक घटनाओं को लगातार बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि आए दिन प्रदेश की छोटी - छोटी बेटियों के साथ रेप व हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ एक राजनैतिक स्टंट बनकर रह गया है। यदि किसी पर जुर्म साबित होता है। तो तुरंत फांसी क्यों नहीं दी जाती । मनोहर शर्मा ने कहा कि यदि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी को हिमाचल में जनसमर्थन मिला तो पार्टी ऐसे अपराधों पर जुर्म साबित होते ही जनता समाने बीच चौराहे पर कठोर यातनाएं देकर फांसी देने का कानून बनाएगी।ताकि कोई और ऐसा जुर्म करने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बड़ता अपराधिक आंकड़ा गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।और सही कानून व्यवस्था न होने के कारण अपराधिक घटनाओं को लगातार बढ़ावा मिला है। परंतु अपराधों को रोकने में दोनों ही सरकारें असफल रही हैं । सबसे ज्यादा अपराध लगातार जमीनी विवादों की बजह से हो रहे हैं।परंतु किसी भी सरकार आज तक अपराधों की जड़ जमीनी विवादों को निपटाने के लिए सही कानून व्यवस्था नहीं बनाई।
उन्होंने गुडिया कांड को याद करते हुए कहा कि आजतक कोटखाई की गुडिया को न्याय नहीं मिला पाया जिस बजह से अपराधियों के हौसले और ज्यादा बुलंद हुए हैं।जिसकी बजह से प्रदेश में आए दिन अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आखिर शासन की आँख कब खुलेगी । मनोहर शर्मा ने प्रदेश की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि बारी बारी व पारी पारी की राजनैतिक गेम खेलने वाली पार्टीयाें के प्रति प्रदेशवाशियों को जागरूक होना पड़ेगा ताकि राजनैतिक गेम खेलने वालों को सबक मिल सके ।
Comments