The Newswave24
रजत पुंडीर(धर्मपुर सोलन)
जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन कुठाड़ इकाई का 26 वां स्थापना दिवस कुठाड़ के सब्जी मंडी परिसर बनलगी में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आत्माराम शर्मा अध्यक्ष पेंशनर्स कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस समारोह की अध्यक्षता के डी शर्मा जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन एवं राज्य पेंशनर्स कल्याण संघ के मुख्य सलाहकार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई ।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने संयुक्त समिति का संगठन कर संयुक्त सलाहकार समिति की अभी हाल ही में बैठक बुलाई। जिसमें पेंशनर्स को पंजाब के नए वेतन के आधार पर लाभ देने की घोषणा की गई ।जिसकी सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके साथ ही छठे वेतन आयोग के तहत जनवरी 2016 से संशोधित वेतन की प्रथम किस्त भी कुल एरियर का 20% देने की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। पेंशनरों के पेंडिंग बिल की अदायगी हेतु सरकार ने 25 करोड़ की स्वीकृति भी प्रदान की है।मुख्य अतिथि ने इन सबके लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है।
समारोह में अपने सम्बोधन में के डी शर्मा ने बताया कि जिले में संगठन की 10 यूनिट काम कर रही है।संगठन के साथ 90% पेंशनर्स जुड़े हुए हैं ।जो कि गर्व की बात है।
उनके अलावा जगदीश पवर ,जी आर भारद्वाज ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर रोशनलाल विशिष्ट ,ईश्वर दत्त शर्मा ,नरेश कुमार, मंसाराम ,उदय राम चौधरी, जीडी कश्यप ,सुरेंद्र वर्मा, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे
Comments