हिम सर्वोदय स्कूल के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलो मे किया बेहतरीन प्रदर्शन , स्कूल प्रबंधन ने किया खिलाडियों को सम्मानित
घुमारवी शहर मे स्थित जिला का अग्रणी हिम सर्वोदय स्कूल के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का मान बढ़ाया है तथा इस सभी खिलाड़ियों को स्कूल प्रबंधक निदेशिका नीलम महाजन के द्धारा सम्मानित किया गया है।
स्कूल के खिलाड़ी छात्र व छात्राओं ने प्राथमिक कक्षाओ की उप खंड स्तरीय प्रतियोगिता मे बैडमिंटन विजेता खिलाड़ी लड़कियो मे - सानवी शर्मा ,परिधि, शगुन रही हैं ।
खिलाड़ी लड़को मे बैडमिंटन उपविजेता –वैदिक चंदेल, तेजस शर्मा सर्वज्ञ शर्मा, कामेश डोगरा रहे है तथा शतरंज विजेता लड़के और लड़कियां( सर्वज्ञ, अर्चित ,वैदिक कामेश, तेजस, परिधि शगुन , शानवी रही है वहीं 200 मीटर दौड़ में वैष्णवी और 50 मीटर दौड़ में अर्पणा द्वितीय स्थान पर रहे, गोले मे तेजश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
सांस्कृतिक गतिविधियों , भाषण में शानवी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, एकल गान मे रिद्धिमा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और में नाटक में कृषव, नमन ,सर्वज्ञ, कृष्णा ,श्रेया ,कामेश, अर्चित वैदिक शौर्य कृतिका समर अंशुल ,तन्मय और कनव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है ।
अंडर-14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा में रितेश ने बॉक्सिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जुडो मे नैतिक शिवांश गालटा, सुधीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और 3000 मीटर दौड़ में कृषव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बॉक्सिंग में शिवेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है ।
इस मौके पर प्राधानाचार्य राजेश कुमार ,सुनील महाजन,कमल महाजन ,विमल महाजन ,डॉक्टर रिचा महाजन,बलविर सिंह ,सुरेंद्र सिंह रेणु, मोना मौजूद थे।
Comments