बिलासपुर
बिलासपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जमवाल ने चुनावी बेला में कांग्रेस की गारंटियों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने का वादा कर रही है, लेकिन इस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा इससे अनभिज्ञता जता रहे हैं। वह कह रहे हैं कि न तो उन्हें इस गारंटी की जानकारी है और न ही यह पता है कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा। जब कांग्रेस के नेताओं को ही अपनी पार्टी की गारंटियों पर विश्वास नहीं है, तो आम जनता उन पर कैसे भरोसा करेगी।
जनसंपर्क अभियान के तहत वीरवार को त्रिलोक जमवाल ने रोहिण, मल्यावर और ननावां में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी करना इस पार्टी के नेताओं की पुरानी आदत है। बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ने तो इस मामले में अपनी पार्टी के बड़े-बडे नेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस सरकार के समय वह अधिकारियों-कर्मचारियों से मारपीट करने के साथ ही उन्हें डराते-धमकाते रहे।
गत बुधवार को भी उन्होंने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए हरलोग जाते समय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का रास्ता रोक लिया। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद भाजपा कार्यकर्ताओं को उकसा कर लड़ाई-झगड़ा करना था, लेकिन भाजपा इस तरह के हथकंडों में विश्वास नहीं रखती। भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयम से काम लेते हुए टकराव की नौबत को टाल दिया, लेकिन इस तरह के घटनाक्रमों से यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि यदि गलती से सत्ता कांग्रेस के पास चली गई तो बिलासपुर में एक बार फिर से गुंडागर्दी और माफिया राज हावी हो जाएगा।
त्रिलोक जमवाल ने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश के कोने-कोने तक विकास की गंगा बहाने का काम करती है, जबकि कांग्रेस का काम केवल चुनाव के समय झूठे वादों से लोगों को गुमराह करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में देश के साथ ही हिमाचल में भी विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।
बिलासपुर को एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज, फोरलेन तथा रेलवे जैसे बड़े-बड़े प्रोजेक्टों के तोहफे दिलाने में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अहम भूमिका रही है। किसी पौधे पर चाहे कितने ही फल क्यों न लगे हों, यदि मिट्टी अपना हक अदा न करे तो वह पौधा सूख जाता है। 12 नवंबर को लोगों के पास मिट्टी का हक अदा करने का मौका है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे हर जगह कमल के फूल की खुशबू बिखेरकर जेपी नड्डा को ताकत दें, ताकि विकास का यह सिलसिला इसी तरह बढ़ता रहे।
Comments