कांग्रेस की गारंटियां केवल गुमराह करने को।शीर्ष नेताओं को जानकारी नही-राजिंद्र गर्ग भाजपा प्रत्याशी घुमारवीं
घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र का पिछले 5 वर्षों में हुआ चहंुमुखी विकास कांग्रेस नेताओं को हजम नहीं हो रहा है। यदि वे सही मायनों में क्षेत्र के विकास के पक्षधर होते तो विकासात्मक परियोजनाओं पर बेतुकी टीका-टिप्पणी करने के बजाए उनका स्वागत करते, लेकिन ऐसा करने के बजाए वे ‘मैं ना मानूं’ की तरह उनका विरोध कर रहे हैं। 12 नवंबर को क्षेत्र की जनता विकास के विरोधियों को बता देगी कि वे केवल विरोध करने लायक ही हैं। वे विरोध करते रहें और विकास की हितैषी भाजपा को काम करने दें।
वीरवार को जनसंपर्क अभियान के तहत राजेंद्र गर्ग ने पहली चुनावी सभा बाड़ी चैक में की। उसके बाद कामली, समलाह, भरडवान, घंडालवीं, ढंगवान, चनीण, ठाणा, करोट व बरोटा होते हुए दिन की उनकी अंतिम चुनावी सभा सुसनाल में संपन्न हुई। चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में घुमारवीं में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। भराड़ी में तहसील बनाई गई, जिससे लगभग 50 हजार लोग लाभांवित होंगे। दधोल-लदरौर सड़क को लगभग 82 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया गया। इससे लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिली है। बच्चों को उनके घर-द्वार पर उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए घंडालवीं मंे डिग्री काॅलेज खोला गया। इस काॅलेज की घोषणा होने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कोई टेक्निकल काॅलेज मिलना चाहिए था। जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने काॅलेज का शुभारंभ किया तो वह कहने लगे कि इसमें स्टाफ नहीं आएगा। अब सभी को पता है कि स्टाफ आने के साथ ही काॅलेज में बच्चों की एडमिशन भी हो चुकी है। इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी ने खामोशी साध ली है।
आंनद शर्मा को योजनाओं का पता ही नही
कांग्रेस पर तंज कसते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि उसके नेताओं को यही पता नहीं है। कि उनकी पार्टी में क्या चल रहा है। उसके नेताओं के मन में जो भी आता है। वे दूसरों से पूछे बगैर ही घोषणा कर देते हैं। कांग्रेस महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने की गारंटी दे रही है, लेकिन उसके सीनियर लीडर आनंद शर्मा पार्टी की इस गारंटी की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि इस गारंटी के बारे में उनसे नहीं पूछा गया। जिसने यह गारंटी दी है, वही बता सकता है कि इसके लिए पैसे कहां से आएंगे। जाहिर है कि कांग्रेस ने चुनावी बेला में केवल वोट बटोरने के लिए कई तरह की गारंटियां दी हैं। लोग इस बात को बखूबी समझ चुके हैं कि चुनाव के बाद उसके सारे नेता इसी तरह से इन गारंटियों से पल्लू झाड़ लेंगे। इसलिए लोग उनके झांसे में नहीं आएंगे। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे गुमराह होने से बचते हुए भाजपा का साथ दें।
शुक्रवार को आएंगे योगी आदित्यनाथ
घुमारवीं में होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को घुमारवीं आएंगे। वह दोपहर 1 बजे घुमारवीं के जगन पैलेस में रैली को संबोधित करेंगे। योगी भाजपा के फायर ब्रांड नेता हैं। उन्हें सुनने के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं। यहां तक कि कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े कई लोग भी योगी का भाषण सुनने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। घुमारवीं में पहले से मजबूती से आगे बढ़ रही भाजपा को लक्ष्य तक पहंुचाने में योगी की रैली को बेहद अहम माना जा रहा है।
Comments