Skip to main content

धर्माणी को घुमारवीं की जनता की नहीं , बल्कि अपने भविष्य की चिंता -राजेन्द्र गर्ग


घुमारवीं

 घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार भगवा परचम लहराने के लिए मैदान में उतरे राजेंद्र गर्ग ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अपने भविष्य की दुहाई देकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने भी यह बात कही थी कि धर्माणी मंत्री बनने के लिए उतावले रहते हैं। जाहिर है कि उन्हें घुमारवीं की नहीं, केवल अपने भविष्य की चिंता है।यदि 10 वर्ष तक विधायक व सीपीएस रहते हुए उन्होंने क्षेत्र का विकास करवाया होता तो चुनाव के समय उन्हें लोगों के सामने गिड़गिड़ाने नहीं पड़ता।
चुनाव प्रचार अभियान के तहत राजेंद्र गर्ग ने सोमवार को जनसंपर्क की शुरुआत त्यून से की। करनुई, मैहरन, नैण, रच्छेड़ा, टकरेहड़ा व पनोह के बाद दिन की अंतिम चुनावी सभा नाल्टी में हुई। इन क्षेत्रों में करवाए गए विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए सतलुज से 53 करोड़ रुपये की योजना का काम अंतिम चरण में है। इसके तहत भटोली से पानी लिफ्ट किया जाएगा। मैहरन-त्यून में 7 लाख लीटर क्षमता का स्टोरेज टैंक बनाया गया है, जिससे कई पुरानी पेयजल योजनाओं को पानी सप्लाई किया जाएगा। इसी तरह घंडालवीं में 4 लाख लीटर क्षमता का स्टोरेज टैंक बनाया गया है, जिससे कई अन्य क्षेत्रों तक पानी पहंुचाया जाएगा। इस योजना का काम अंतिम चरण में है। इससे लगभग 60 हजार लोग लाभांवित होंगे।

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पशु पालन और खेतीबाड़ी लोगों का मुख्य व्यवसाय होता है। इसे देखते हुए कई नए पशु औषधालय बनाए गए हैं। बेसहारा मवेशी खेतों में घुसकर फसलें तबाह कर देते हैं, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है। इसके तहत विभिन्न स्थानों की गौशालाओं में अब तक लगभग 200 बेसहारा पशुओं को उनमें भेजा जा चुका है। पिछले 5 वर्षों में करवाए गए चहंुमुखी विकास की बदौलत भाजपा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। 

इससे कांग्रेस नेता बौखला गए हैं। अपनी हार साफ नजर आने की वजह से उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। यही वजह है कि वे अपने भविष्य की दुहाई देकर लोगों से वोट मांग रहे हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता उनकी दाल इस बार भी नहीं गलने देगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर बाल वाटिका घुमारवीं में बच्चो ने मनाया तुलसी पूजन दिवस

सरस्वती विद्या मंदिर बाल वाटिका घुमारवीं में तुलसी पूजन दिवस का आयोजन HimNews Today 25-12-2024 घुमारवीं स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बाल वाटिका में बुधवार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक तरीके से तुलसी का पूजन किया और भारतीय संस्कृति के इस महत्वपूर्ण पक्ष को आत्मसात किया। विद्यालय की शिक्षको ने  तुलसी के महत्व और उसके औषधीय एवं धार्मिक गुणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में "मां तुलसी" के रूप में पूजनीय है। यह स्वास्थ्य, पर्यावरण और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। कार्यक्रम में बच्चों को तुलसी से जुड़े कई रोचक तथ्य बताए गए। शिक्षकों ने तुलसी के औषधीय गुणों और पर्यावरण संरक्षण में इसके महत्व पर भी चर्चा की। बच्चों को तुलसी के पौधे घर में लगाने और उसकी देखभाल करने की प्रेरणा दी गई।

एम्स बिलासपुर ने महिला को दी नई जिंदगी: 30 साल पुराने बर्न कॉन्ट्रैक्चर से पीड़ित महिला की सफल सर्जरी #एम्स

घुमारवीं :- HimNews Today अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है। यहां तीन दशकों से बर्न कॉन्ट्रैक्चर (जलन से त्वचा सिकुड़ने की गंभीर समस्या) से जूझ रही एक महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। यह केवल चिकित्सीय उपलब्धि ही नहीं, बल्कि उस महिला के जीवन में आत्मविश्वास और सामाजिक पुनर्स्थापना का नया अध्याय है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता की गर्दन पूरी तरह जकड़ी हुई थी, जिससे उसकी सामान्य दिनचर्या और सामाजिक जीवन दोनों प्रभावित थे। आर्थिक तंगी के चलते वह वर्षों तक इलाज नहीं करवा सकी। लेकिन एम्स बिलासपुर पहुंचने पर उसे आयुष्मान भारत और हिम केयर योजनाओं के तहत निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया गया। वही प्लास्टिक सर्जरी विभाग की विशेषज्ञ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि  सर्जरी के दौरान कई तकनीकी चुनौतियां सामने आईं, लेकिन प्लास्टिक सर्जरी टीम और एनेस्थीसिया विभाग ने मिलकर सभी जोखिमों को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया। एम्स बिलासपुर के कुल सचिव डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान केवल आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं ही नहीं, बल्...

राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव के अंतर्गत आयोजित विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं के छात्रों ने हासिल किया प्रथम स्थान--

घुमारवीं/हिमन्यूज़ टुडे राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव के अंतर्गत आयोजित विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। मलयालम भाषा में रचित समूहगान, हिंदी समूहगान, क्लासिकल डांस और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।  इस उपलब्धि की विशेषता यह है कि मंडी में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने गए 19 विद्यार्थियों में से 17 छात्रों का चयन आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका है। विजयी विद्यार्थी एक और दो अक्टूबर को होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों के साथ मुकाबला करेंगे। यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम है, जिसने उन्हें इस गौरवमयी स्थान तक पहुँचाया। विद्यालय की प्राचार्या रिंकू कुमारी ने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं। उन्ह...