घुमारवीं में राकेश चोपड़ा एक ऐसा नाम जिससे हर कोई वाकिफ है।लोग राकेश चोपड़ा को एक समाजसेवी के रूप में जानते है।लोगो के बीच दिन रात खड़े रहना और उनकी सेवा करना राकेश चोपड़ा की आदत है।इस बार विधानसभा चुनावों में घुमारवीं से वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनावी दंगल में उतरे है।पार्टी ने जो जिम्मा उन्हें सौपा है।उसके लिए वह लगातार लोगो से सम्पर्क बनाये हुए है।
राकेश चोपड़ा ने बताया कि अगरब निष्ठा के साथ किया जाए तो राजनीति भी एक प्रकार की समाजसेवा है।घुमारवीं की जनता के बीच व हमेशा आते जाते रहते है।अगर इस बार उन्हें जनता का सहयोग मिलता है तो वह पहले की भांति लोगो की सेवा में ततपर रहेंगे।उन्होंने अपने जन सपर्क के दौरान बताया कि पार्टी संस्थापक अरविंद केजरीवाल जो कहते है उसे पूरा भी करते है।
प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा।इसके लिए बेराजगार युवॉओ को प्रतिमाह 3000 रुपये सहयोग राशि दी जाएगी।इसके अलावा स्वस्थ्य व शिक्षा पर बल दिया जाएगा।चोपड़ा ने बताया कि इस बार चुनावी हवा आम आदमी पार्टी की तरफ है।और पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
Comments