घुमारवीं
घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। उन्होंने पिछले चुनाव में घुमारवीं की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करते हुए उससे बढ़कर काम किया है। क्षेत्र में 5 वर्षों में हुए विकास के आधार पर वह लोगों से सहयोग और समर्थन मांग रहे हैं। इसके विपरीत कांग्रेस प्रत्याशी एक बार फिर से झूठे वादों और घोषणाओं का झुनझुना थमाकर लोगों को गुमराह करना चाह रहे हैं, लेकिन जागरूक जनता सच और झूठ तथा हकीकत और सपनों का अंतर बखूबी जान चुकी है। घुमारवीं सीट जीतने अथवा प्रदेश में सरकार बनाने का कांग्रेस का सपना इस बार भी पूरा होने वाला नहीं है।
रविवार को चुनाव प्रचार अभियान के तहत राजेंद्र गर्ग ने चुनावी कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह करीब 9 बजे ललवाण गांव से की। उसके बाद टांडा बम, बम, गाहर, भटेड़, पदयाण, स्वारा, देहलवीं, बाह व खसवीं होते हुए उनका दिन का अंतिम कार्यक्रम जरोड़ा गांव में हुआ। इस दौरान बम में उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में करवाए गए कार्य गिनाने के साथ ही भविष्य की योजनाएं भी लोगों के सामने रखीं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी तीखे प्रहार किए। इस स्तर पर घुमारवीं से कांग्रेस प्रत्याशी उनके मुख्य निशाने पर रहे।
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार की बदौलत पिछले 5 वर्षों में घुमारवीं शहर और मुख्य कस्बों के साथ ही गांवों का भी चहंुमुखी विकास हुआ है। घुमारवीं में मिनी सचिवालय, ओवरहेड फुटब्रिज व पार्किंग जैसे कार्य इसी सरकार के समय हुए। भराड़ी अस्पताल में बिस्तरों की क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 की गई। लोगों को उनके घर-द्वार पर स्वच्छ व शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 106 करोड़ रुपये खर्च किए गए। पानी की कमी वाले इलाकों को ध्यान में रखते हुए जहां 120 हैंडपंप व बोरवेल स्थापित किए गए, वहीं 37 का विद्युतीकरण किया गया।
गाहर-पदयाण-केट-सेऊ-नसवाल सड़क की समस्या पिछले 40 वर्षों से चल रही थी। दशकों पुरानी इस समस्या का समाधान भी करवाया गया। इसके विपरीत कांग्रेस सरकार के समय क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के नाम पर केवल झूठे वादों और घोषणाओं से ही लोगों का दिल बहलाया जाता रहा। यही वजह है कि लोग अब कांग्रेस का नाम तक सुनने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
Comments