घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश में भाजपा की होने वाली जनसभाओं में उमड़ है अपार जनसमूह इस बात का सबूत है कि हिमाचल में भाजपा भारी बहुमत से अपनी सरकार दोबारा बनाने जा रही है यह बात उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ ने घुमारवीं में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गर्ग के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही है ।
उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पहले तक भारत वर्ष को दुनिया मे कहीं भी ज्यादा तवजो नही दी जाती थी आज मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत वर्ष पूरी दुनिया मे विश्व की पांचवी पैदान पर आ गया है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार ,माफिया राज, नक्सलवाद ,आतंकवाद व अलगाववाद अपनी चरम सीमा पर था लेकिन भाजपा की सरकार में इन सब पर काबू पाया गया है । उन्होंने कहा कि ये भाजपा की ही सरकार थी जिसने कोरोना काल जैसी आपातकालीन स्थिति में लोगों को फ्री टेस्ट फ्री दवाइयां फ्री इंजेक्सन व मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया ,अगर उस समय कांग्रेस की सरकार होती तो वो ऐसा करने की बजाय इसमें भी लोगों से पैसा इकट्ठा करती ।
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है । कश्मीर में अगर 370 धारा हटी तो वो नरेंद्र मोदी ने हटाई । आज अगर उत्तरप्रदेश में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है वो भाजपा की देन है । उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार हर गरीब को फ्री आवास, फ्री इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है इन सभी से यह साफ दिखता है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार हिमाचल में ही नही बल्कि पूरे देश मे विकास की गंगा बहा रही है ।
उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल में लोगों ने 12 तारीख को कांग्रेस को वोट देकर थोड़ी सी भी चूक कर दी तो प्रदेश एक बार फिर से माफिया राज व भ्रष्टाचार की चपेट में आ जायेगा ।
--- राजेन्द्र गर्ग ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खूब उमड़ी भीड़ को देख कर गदगद हुए है।डबल इंजन की सरकार के द्धारा अथाह विकास किया गया है जो इस बात का सबूत है कि इतनी बड़ी संख्या मे भीड़ उमड़ी है और निश्चित रूप से दुबारा भाजपा की सरकार सता मे आ रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुरेश चन्देल मण्डल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ,जिला महामंत्री नवीन शर्मा ,राजेश ठाकुर ,राजेश शर्मा ,महेंद्र पाल रतवान , भाजपा नेता विक्रम शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे है ।
Comments