दिशाहीन एवं “छल” से भरपूर बजट-पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग
-कहा, पहले झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथियाई अब छल से भरपूर बजट किया प्रस्तुत
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा वर्ष 2023-24 का जो प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया गया, वह एक दिशाहीन एवं “छल” से भरपूर बजट है। भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पहले कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को झूठी गारंटियां के जाल में फंसाकर सत्ता हासिल की और अब सत्ता प्राप्ति के बाद जो बजट मुख्यमंत्री ने प्रस्तुत किया, वह भी छल से भरपूर है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में न तो प्रदेश की गरीब जनता के लिए और नहीं युवाओं के लिए कोई योजना लाई गई, उल्टे जो पूर्व जयराम सरकार ने गरीबों की सेवा के लिए मुफत इलाज के लिए मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना, बेसहारों के लिए सहारा योजना एवं युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना चलाई गई थी, उस पर भी मुख्यमंत्री ने बजट में चुप्पी साध रखी। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि केवल, जो योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आर्शीवाद से प्रदेश को मिली है, उन्हें ही बजट पढकर सुनाना ही इस सरकार का यह बजट है। जोकि प्रदेश की जनता को ठगने के अलावा कुछ भी नहीं है।
Comments