अक्सर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना कर लोगो से पैसे ऐंठने का काम किया जाता है।इस बार साइबर अपराधियों द्वारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना दिया गया है।अब फर्जी अकाउंट बनाकर मुख्यमंत्री के नाम से पैसे मांग रहे हैं।
पुलिस विभाग भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर सतर्क हो गया है। और अपराधियों की खोज में जुट गया है।वही शातिर का नाम-पता जानने के लिए फेसबुक प्रबंधन को पत्र लिखा है। इस सारे प्रकरण को लेकर डीजीपी संजयू कुंडू का कहना है कि मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी खाते के मामले को लेकर फेसबुक को लिखित में पत्र भेजा गया है। इसमें साइबर अपराधी का नाम और पता बताने के लिए कहा गया है। साथ ही फर्जी खाते को ब्लॉक करने की बात कही है।
सरस्वती विद्या मंदिर बाल वाटिका घुमारवीं में तुलसी पूजन दिवस का आयोजन HimNews Today 25-12-2024 घुमारवीं स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बाल वाटिका में बुधवार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक तरीके से तुलसी का पूजन किया और भारतीय संस्कृति के इस महत्वपूर्ण पक्ष को आत्मसात किया। विद्यालय की शिक्षको ने तुलसी के महत्व और उसके औषधीय एवं धार्मिक गुणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में "मां तुलसी" के रूप में पूजनीय है। यह स्वास्थ्य, पर्यावरण और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। कार्यक्रम में बच्चों को तुलसी से जुड़े कई रोचक तथ्य बताए गए। शिक्षकों ने तुलसी के औषधीय गुणों और पर्यावरण संरक्षण में इसके महत्व पर भी चर्चा की। बच्चों को तुलसी के पौधे घर में लगाने और उसकी देखभाल करने की प्रेरणा दी गई।
Comments