द न्यूजवेव 24
घुमारवीं
अप्रैल में स्कूलों में नये सत्र का आगाज हो जाएगा। बच्चो को स्कूल में दाखिल करवाने के लिए भारी भरकम राशि एडमिशन फीस के तौर पर देनी पड़ती है।वही इस बार घुमारवीं के हिम सर्वोदय सिनियर सेकेंडरी स्कूल ने बिना एसमिशन फीस लिए दाखिल करने का निर्णय लिया है।प्राइवेट स्कूल द्वारा इस तरह की पहल काबिलेतारीफ है।विद्यालय पहली कक्षा से जमा दो तक किसी भी बच्चे से कोई दाखिल शुल्क नही लगा।
यह जानकारी देते हुए हिम सर्वोदय प्रबंध निदेशिका नीलम महाजन व प्रिंसिपल राजेश कुमार गर्ग ने सयुँक्त रूप से बताया कि विधालय संस्थापक स्वर्गीय हीरा लाल महाजन को एक सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए सभी कक्षाओँ के छात्रों के लिए विधालय में एडमिशन फीस में पूर्ण छूट देने का सहर्ष निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि हाल ही में संपन्न हुई प्रबंधन समिति व अध्यापक साथियों की सयुँक्त वार्षिक बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में स्वर्गीय हीरा लाल महाजन की शिक्षा के प्रचार प्रसार में किए गए योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। नीलम महाजन ने बताया कि वे हमेशा प्रयत्नशील रहते थे कि निजी स्कूल की बेहतरीन शिक्षा समाज के सभी वर्ग के छात्रों के लिए सहज सुलभ हो। उनके इस कथन का सम्मान करते हुए इस सत्र में ऐडमिशन फीस को उनकी स्मृति में सभी को एक प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के रूप में देने का सहर्ष निर्णय किया गया है। नीलम महाजन ने बताया कि इसके अलावा समाज के आर्थिक रुप से पिछडे वर्ग के बच्चे जो निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं के लिए शिक्षा का अधिकार के नियमों के अनुसार निशुल्क शिक्षा का भी प्रावधान है।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार की छूट की उदारता से विधालय में कार्यरत अध्यापक वर्ग के देख भाल व वेतन भत्तोँ पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं होगा। उन्होने स्पष्ट किया कि यह छूट केवल आर्थिक रूप से ही रहेगी, पढ़ाई के स्तर व गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।विधालय में प्रवेश के लिए सभी को एक चयन प्रक्रिया में भाग लेना होगा और पढ़ाई के प्रति गंभीर, योग्य व इच्छुक छात्रों जो अनुशासन प्रिय हो को ही प्रवेश दिया जाएगा।
Comments