जनजागरूकता कल्याण मंच कोट,देहरा और हटवाड़ की बैठक ग्राम पंचायत कोट के प्रांगण में मंच के प्रधान डॉ. रवीन्द्र कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस आशय की जानकारी देते हुए मंच के महासचिव ए. एन. शर्मा ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने समाज में फैलती नशे की बुराई पर चिन्ता व्यक्त की गई।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन को गाँव स्तर पर समितियों का गठन करना चाहिए। लोग अपने बच्चों की बदनामी व अपनी इज्जत के लिए खुलकर विरोध नहीं करते ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए मंच कॉउंसलिंग करेगा। बाहरी लोगों की बिना कारण क्षेत्र में घूमने से रोकने के लिए पुलिस गस्त विशेष कर जाहू से लगने वाली सीमा पर बढ़ाई जाये। जाहू में हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर भी आम सहमति व्यक्त करते हुए, प्रस्ताव पारित कर जिलाधीश महोदय के माध्यम से हि. प्र. सरकार एवं केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मन्त्री अनुराग ठाकुर से मांग की गई है। हवाई अड्डे के लिए यह स्थान प्रदेश का केन्द्र होने के साथ-साथ यह खाली स्थान है। इसलिए लोगों का विस्थापन नहीं होगा। वनस्पति न होने के कारण पर्यावरण को हानि नहीं होगी। इसके विपरीत नेरचौक में लोगों का विस्थापन होगा , पेड़ों का कटान होगा, साथ मे कृषि योग्य भूमि भेंट चढ़ेगी। इसलिए जाहू का स्थान हर दृष्टिकोण से उपयुक्त है।
बैठक में टांडा गाँव में संजीव कुमार सुपुत्र स्व. सुभाष कुमार की आकस्मिक मृत्यु पर उसके परिवार को पांच हजार रूपये आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया। मंच के प्रधान डॉ. रवीन्द्र कुमार ठाकुर ने अपील की, कि अगली बैठक जो गलाही में होगी, उसमें स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनायें। ताकि सामूहिक रूप से जनसमस्यायों का निवारण प्रशासन के सहयोग से किया जा सके। इस मौके पर बैठक में कप्तान यशवंत सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत कोट की प्रधान सोमा देवी, महिला मंडल प्रधान लता कुमारी, रवि नड्डा, व्यासा देवी, शकुंतला देवी, मनोहर लाल शर्मा, डॉ. लक्ष्मी दत्त, ए. एन. शर्मा, बिजली शर्मा, पुरषोत्तम शर्मा, अभिलाष कुमार शर्मा, सोम दत्त शर्मा, विद्या सागर शर्मा के अतिरिक्त कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
Comments