आज हिमांचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में दसवीं का परिणाम घोषित किया।अधिकतर स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है।
" बेटी है अनमोल "इस पंक्ति को घुमारवीं के साथ लगती ग्राम पंचायत मोरसिंघी कसोहल की बेटी काजल ने साकार कर दिखाया है।काजल ने दसवीं परीक्षा में 682 नंबर प्राप्त कर अपने गांव का नाम रोशन किया है।उसे मलाल है कि वह मेरिट में स्थान हासिल नही कर पाई।काजल के पिता शशि पाल आर्मी से रिटायर हैं। और माता टीजीटी आर्ट्स गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भराड़ी में अध्यापिका है।
काजल आई ए एस ऑफिसर बनकर अपनी सेवाएं देना चाहती है।काजल मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की छात्रा है।काजल ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों व अभिभावकों को दिया है।
Comments