उपमंडल घुमारवीं के भगेड के पास आज एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई ।बस बारात लेकर जा रही थी।जिसमें बैठे कई लोगो को चोटें आई। घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है।जानकारी के मुताबिक बस ऊना से कोठीपुरा बारात लेकर जा रही थी।कि अचानक पनोल से नीचे उतराई में बल्ली जगह पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।बस में 40 लोग बैठे थे।जिसमें 13 लोगो को चोटें आई है।गनीमत यह रही कि जहां यह हादसा हुआ वही सड़क के साथ काफी ढलान है।अगर कहीं बस सड़क से बाहर की तरफ पलट जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता।
वही जैसे ही बस के एक्सीडेंट की खबर फैली स्थानीय पँचायत के उपप्रधान संजय कुमार भी मौके पर पहुचे।उन्होंने बताया की लोगो की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया।
प्रशसन की तरफ से उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर तहसीलदार जय गोपाल शर्मा व डीएसपी अनिल ठाकुर मौके पर पहुचे ओर स्थिति का जायजा लिया।
11 घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर व 2 को सिविल अस्पताल घुमारवीं भेज दिया गया है।प्रशासन ने घायलों को फौरी राहत भी दी ।
उपमंडलाधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर ने बताया कि बस चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया।जिसकी वजह से यह हादसा पेश आया है।किसी भी जानी नुकसान की खबर नही है।
डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।तेज रफ्तार व उतराई की वजह से यह हादसा पेश आया है।पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments