प्रदेशाध्यक्ष देवभूमि जनहित पार्टी महिला मोर्चा से करणी सेना के पदाधिकारियों ने की मुलाकात।
जिला बिलासपुर के चाँदपुर में स्थित एन आर हॉस्पिटल की मैनेजिंग डैरेक्टर और प्रदेशाध्यक्ष देवभूमि जनहित पार्टी महिला मोर्चा पूजा पाल के साथ करणी सेना की टीम ने समाजसेवी कार्यों को बढ़ावा देने हेतु एक खास मुलाकात की। देवभूमि पार्टी ने पूजा पाल के बेहतरीन कार्यों को देखते हुए उनको महिला मोर्चा एवं कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है।इस पार्टी का मुख्य उदेश्य समाजसेवा करना है करनी सेना के जिलाध्यक्ष मुकेश ने बढ़ रही बिरोजगारी,महिला के ऊपर हो रहे अत्याचार,सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं,बढ़ रही महंगाई और ग़रीबी को मिटाने आदि विषयों पर चर्चा की।वही पूजा पाल ने करणी सेना द्वारा चलाये जा रहे सभी प्रयासों मे अपनी मदद देने की बात कही।पूजा पाल जी ने करणी सेना को विश्वास दिलाया कि वह करणी के हर कार्य मे सहयोग देगी।
इस अवसर पर करणी सेना कोषाध्यक्ष दिनेश चंदेल,प्रवक्ता अशोक खजुरिया, झंडुत्ता मंडल के अध्यक्ष संदीप शर्मा और घुमारवीं के मंडलाधिकारी लखविंदर चंदेल जी भी उपस्थित थे।
Comments