नगर परिषद घुमारवीं में चार नगर पार्षदों को मनोनीत किया गया है। जिनमें एडवोकेट कुलदीप लखनपाल पुत्र रूपलाल निवासी वार्ड नंबर 6, संदीप पुत्र ज्ञानचंद वार्ड नंबर 4, सुरेंद्र पुत्र पुरुषोत्तम वार्ड नंबर 2 तथा मिल्खी राम पुत्र गांधी राम वार्ड नंबर 3 को पार्षद के रूप में मनोनीत किया गया है। चार पार्षदों को मनोनीत होने पर घुमारवीं में खुशी है।
इस खुशी में भाजपा मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में दकड़ी चौक पर एकत्रित होकर फूल मालाएं व मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। मनोनीत पार्षदों ने इस ताजपोशी के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का आभार जताया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश शर्मा, जिला भाजपा महामंत्री नवीन शर्मा, मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान, मंडल सचिव राकेश पिंकू,प्रेम सागर भारद्वाज, राम गोपाल, शिव कुमार, पंकज चंदेल, जगजीत, मनोहर लाल, नरेश कुमार व वीरेंद्र लखनपाल सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments