शांति सेवा समिति मैहरीं काथला का स्थापना दिवस समारोह दिनांक 29-08-2021 रविवार को गांव मैहरीं काथला डाकघर नालटी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में मनाया जा रहा है। शांति सेवा समिति के सचिव इंजीनियर अभिषेक ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन प्रकाश वन्याल डायरैक्टर डोगरा डिफेन्स कोचिंग सेंटर झबोला शाहतलाई करेंगे। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर के आर धीमान पूर्व उपकुलपति वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौनी सोलन होंगे।
समिति के अध्यक्ष अमरनाथ धीमान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम होगा जबकि, 12:30 बजे से 2:30 बजे तक समिति का स्थापना दिवस कार्यक्रम चलेगा। अध्यक्ष ने सभी सम्मानीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पऱ पधारकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाए।
Comments