स्कूटी व बाइक की टक्कर मे घायल महिला की पीजीआई में मौत
उपमंडल घुमारवीं के निहारी के पास आज दिन के समय एक बाइक ओर स्कूटी की आमने सामने की टक्कर हो गयी ।जिसमे एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी।डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया था।जहां पर महिला की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार निहारी के पास बाइक HP 89 4221 जिसे विवेक चंदेल पुत्र राजिंद्र कुमार उम्र 35 वर्ष निवाशी बरसड़ डाकघर गेहडवी चला रहा था।उसके साथ उसकी पत्नी मधुबाला उम्र 30 वर्ष पीछे बैठी थी।निहारी के पास स्कूटी HP 23c 0956 जिसे मुकेश थापा निवाशी नेपाल चला रहा था।जो निहारी में मजदूरी का काम करता है। तेज रफ्तारी के कारण सामने से बाइक को टक्कर मार दी।जिसमे मधुबाला गम्भीर रूप से घायल हो गई।जिसे सिविल अस्पताल लाया गया ।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पीजीआई रेफर कर दिया था।सीर पर चोट लगने के कारण पीजीआई में उसकी मृत्यु हो गयी।पुलिस ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर मामला दर्ज कर लिया है।मृतिका का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह पीजीआई में किया जाएगा।
राखी बांध कर आ रही थी मृतिका
कहते है होनी को कोई नही टाल सकता।यही बात आज निहारी में हुए एक्सीडेंट ने साबित कर दी।अपने भाई को राखी बांध कर वापिस आ रही मधुबाला को क्या मालूम था कि वह अंतिम बार अपने भाई से मिल रही है।
अपने पीछे दो बच्चो को छोड़ गई मृतिका
मृतिका मधुबाला अपने पीछे दो बच्चो को छोड़ गई है।जिसका बड़ा बेटा 5 साल का है।जबकि छोटा बेटा मात्र ढाई साल का है।एक्सीडेंट के बाद दिन के समय घुमारवीं अस्पताल पहुँची मृतिका मधुबाला की सास अपनी बहू की हालत देख कर बार बार यही कह रही थी।कि अब इन बच्चों का क्या होगा।
घुमारवी अस्पताल के बाहर बैठी मधुबाला की सास व छोटा बेटा
समय पर मिल जाती एम्बुलेन्स तो शायद बच जाती जान
मधुबाला को पीजीआई ले जाने के लिए समय पर एम्बुलेंस नही मिली।जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल की एम्बुलेंस से पीजीआई ले जाया गया। मधुबाला के परिजनों ने एम्बुलेंस समय पर न मिलने से प्रशासन के खिलाफ रोष जताया ।मधुबाला के रिस्तेदार विक्रांत ने बताया कि जब उन्होंने 108 को फ़ोन किया गया तो उन्होंने 3 घण्टे का समय दिया।उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में साढ़े सात हजार रुपये जमा करने पर एम्बुलेंस करनी पड़ी।प्राइवेट एम्बुलेंस का इंतजाम करते करते उन्हें लगभग 1 घण्टा लग गया।अगर समय पर एम्बुलेंस का इंतजाम हो जाता तो शायद मधुबाला की जान बच जाती।
डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि निहारी के पास स्कूटी व बाइक की टक्कर का मामला सामने आया है।जिसमे बाइक पर बैठी महिला को गम्भीर चोट लगी है।जिसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था।वहां पर उसकी मौत हो गयी है।
Comments