THE NEWSWAVE24
दकड़ी पंचायत के गांव चुवाड़ी(दाडा) के सैनिक जगदीश कुमार को को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति से बहादुरी पुरस्कार पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री मिला।
जगदीश कुमार इस समय कश्मीर घाटी मे अपनी सेवाएं देते हुए भारत माता की रक्षा कर रहे हैं। उन्हें यह बहादुरी पुरस्कार एक खुंखार आतंकवादी को ठिकाने लगाने में किए गए ऑपरेशन में अदम्य साहस दिखाने के लिए दिया गया। इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए जगदीश राम के एक साथी भी शहीद हो गए थे। इस आतंकवादी ताहिर अहमद भट्ट के ऊपर छ लाख रुपये का इनाम रखा गया था। जिसे 17 मई 2020 को मौत के घाट इस सैनिक ने उतारा था।
इससे पहले भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जगदीश कुमार को कई बार सम्मनित किया जा चुका है।इस बार उन्होंने बहादुरी पुरस्कार प्राप्त करके सेना ,अपने देश और अपने गांव का नाम रोशन किया है।उनको पुरस्कार मिलने से उनके गांव में खुशी की लहर है।
Comments