The Newswave24
घुमारवी
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जिसके अंतर्गत बेरोजगार महिलाओं को रोजगार सम्बंधी जानकारी दी जाती है उसके लिए एक जागरुकता शिविर मरहाणा पंचायत में सीआरपी गायत्री शर्मा की अध्यक्षता में करवाया गया ।
गायत्री शर्मा ने बताया इस मिशन के अंतर्गत हर पंचायत के वार्ड में आठ से दस महिलाओं का एक समूह बनाया जाता है जिन्हें आजीविका के साधनों के बारे में बताया जाता है व स्वयं सहायता समूहों के तहत छोटे रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान राशि भी दी जाती है ,जिसके तहत विकास खण्ड द्वारा स्वयं सहायता समूहों को चार प्रतिशत दर पर लोन दिया जाता है ताकि ग्रामीण स्तर पर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके व अपने आय के साधनों में बढ़ावा कर सके।
इस मौके पर स्थानीय पंचायत के सदस्य ,स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं व पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
Comments