THE NEWSWAVE24
GHUMARWIN
ज्योति देवी को सर्वसम्मति से चुना गया सलाओं स्कूल का एस एम सी प्रधान
घुमारवी उपमड़ल के तहत पड़ने वाले स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलाओं में शिक्षकों व अविभावकों की आमसभा का आयोजन किया गया है ।इस सभा में बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया गया था जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है ।
सभा की अध्यक्षता प्राधानाचार्य चन्द्रकान्ता शर्मा ने की है । इस अवसर पर सर्वसहमति से ज्योति देवी को स्कुल प्रबन्धन समिति का अध्यक्ष तथा 14 अविभावकों व अध्यायपकों को प्रबन्धन समिति का सदस्य बनाया गया है ।
अध्यक्ष ज्योति शर्मा ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसका बखूबी निर्वाहन किया जाएगा तथा बच्चों के उत्थान के लिए जो जरूरी कदम उठाने है उनको पूरा किया जाएगा ।
Comments