घुमारवीं पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ मुहिम ओर ज्यादा तेज़ कर दी है।इसी मुहिम के तहत आज छत में खनन नियमो की धज्जियां उड़ा रहे 3 ट्रेक्टरो का पुलिस ने चालान काटा है।जिनसे 17500 रुपये वसूल किये गए।पुलिस अब अवैध खनन करने वालो पर कड़ी नजर रख रही है।जैसे ही कोई सूचना मिलती है।पुलिस तत्काल करवाई करती है।
कर्फ्यू दौरान अवैध खनन करने वाले चोरी छिपे खड्डों से रेत,बजरी,व पत्थर निकाल कर ले जाते थे।जिसकी शिकायते प्रतिदिन मिल रही थी।इन शिकायतों के आधार पर घुमारवीं पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।सभी चोर रास्तो पर नजर रखी जा रही है।
इसके अलावा बिना मास्क घूमते हुए 2 लोगो का भी चालान किया गया।जिनसे 1000 रुपये वशूल किये गए।
Comments