The Newswave 24
घुमारवीं पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ मुहिम तेज़ कर दी है।कर्फ्यू की आड़ में सीर खड्ड में खनन नियमो की धज्जियां उड़ा रहे ट्रेक्टरो का पुलिस ने चालान काटा है। घुमारवीं पुलिस की टीम ने सुबह के समय छत , मोरसिंघी , कसोल औऱ बछड़ी में करवाई की।जिसमे 6 ट्रेक्टरों से 27000 रुपये चालान वसूल किया गया।
Comments