साइकिल के हैंडल से लिपटा रहा 25 मिनट तक सांप
बच्चा बेखबर होकर चलाता रहा साईकिल,
जाको राखे साइयाँ, मार साके न कोई।
घुमारवीं :- The newswave24
जाको राखे साईयां मार साके न कोई, यही कहावत सच साबित हुई घुमारवीं उप मंडल के निहारी में। 15 साल का रजत शनिवार शाम को अंधेरे में साइकिल चलाने लगा। करीव 25 मिनट साइकिल चलाने के बाद उसे साइकिल के हैंडल से सांप लिपटा हुई दिखाई दिया। गनीमत रही कि सांप ने उसे डंक नही मार।
निहारी गांव के नवीन ने बताया कि शनिवार शाम के करीव 8 बजे परिवार के सभी सदस्यों ने खाना खाया। उसके बाद उसका बेटा रजत आंगन में साइकिल चलाने लगे गया। उस वक्त आंगन की लाइट तो जल रही थी। लेकिन रोशनी कम थी। नवीन ने बताया कि वह भी आंगन में खड़े होकर रजत को साइकिल चलाते देख रहे थे।और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बात कर रहे थे। रजत के साइकिल चलाने के करीव 25 मिनट बाद जब रजत लाइट की रोशनी में आया तो उसने एकदम से साइकिल फेंक दी और खुद दूर भाग हुआ।
नवीन ने जब अपने बेटे रजत से पूछा कि इतनी जोर से साइकिल क्यों फेंक दी तो रजत ने बताया कि साइकिल के हैंडल से कुछ लिपटा हुआ है। और वह हिल रहा है। जब नवीन ने मोवाइल जलाकर देखा तो साइकिल के हैंडल से करीव चार फुट लम्बा सांप लिपटा हुआ था। उन्होंने तुरन्त डंडा लेकर सांप को साइकिल से अलग किया।
गनीमत रही कि रजत के साथ कोई अनहोनी नही हुई। 25 मिनट तक रजत इस बात से बेखबर होकर की साइकिल चलता रहा कि साइकिल के हैंडल से सांप लिपटा हुआ है ।
जब स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे तो सबकी जुबान पर एक ही बात रही कि जाको राखे साइयाँ मार साके न कोई।
Comments