घुमारवीं में युवा कांग्रेस ने लगाया मार्गदर्शन ब्यूरो
सोमवार से 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है। जिसके लिए घुमारवीं में युवा कांग्रेस के द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें ब्लॉक युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के द्वारा मार्गदर्शन ब्यूरो की शुरुआत की है।जिसमे युवाओ को वेक्सीन लगवाने के लिए रेजिस्ट्रेशन में मदद की जा रही है।
वही घुमारवीं के पूर्व विधायक वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्मानी ने भी मार्गदर्शन व्यूरो में शिरकत की और युवा कांग्रेस के इस कार्य की सराहना की । धर्मानी ने कहा की युवाओं की मदद व वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे स्टाफ की मदद करना ही युवा कांग्रेस मार्गदर्शन ब्यूरो का मकसद है।जो कि एक बहुत अच्छी पहल है।
इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता भी मौजूद रहे। जिन्होंने कहा की प्रदेश युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व व राजेश धर्माणी के आदेशानुसार घुमारवीं में युवा कांग्रेस ने मार्गदर्शन ब्यूरो लगाने की पहल की है। जिसका मकसद टीकाकरण कर रहे स्टाफ की मदद और साथ में जो भी युवा वैक्सीन लगवाने वैक्सीनेशन केंद्र पर आ रहा है। उसकी पहले थर्मल सैकैनिंग के माध्यम से बुखार देखा जा रहा है। और उसके बाद हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करने के बाद ही वैक्सीन केंद्र के अंदर भेजा जा रहा है।
मेहता ने कहा कि जिन युवाओं की रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन के माध्यम से नहीं हो पा रही हो या किसी को रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत आ रही हो।तो वह युवा भी हमारे मार्गदर्शन केंद्र पर आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। या रजिस्ट्रेशन करते समय कोई भी दिक्कत आ रही हो तो वह हमारी हेल्प लाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मेहता ने कहा की घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंदर मौजूदा समय में प्रदेश में आई इस संकट की घड़ी में सीनियर कांग्रेस युवा कांग्रेस और एनएसयूआई छात्र संगठन रात दिन जनता के लिए उपलब्ध है।और मौजूदा समय में करोना जैसी महामारी को हराने के लिए हमारे तीनों संगठन लगातार अलग-अलग पंचायतों में जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य भी जारी रखा है।
Comments