*बिलासपुर मे एनएसयूआई ने चलाया सैनिटाइजेसन अभियान: अभिषेक*
*कोरोना की वैश्विक महामारी मे हर संभव मदद करेगी एनएसयूआई.*
पुरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है वही प्रदेश मे भी दिन प्रतिदिन सक्रिय मामले बढ़ रहे है , एनएसयूआई बिलासपुर के जिला अध्यक्ष अभिषेक ने बताया की जिस प्रकार दिन प्रतिदिन कोरोना प्रदेश मे अपने पाँव पसार रहा वह चिंताजनक है इस को देखते हुए एनएसयूआई की बिलासपुर इकाई ने सैनिटाइजेसन अभियान शुरू किया जिसमें भारद्वाज ने जानकारी दी की शुरुआत मे एनएसयूआई ने घुमारवी पोस्ट ऑफिस, पुलिस थाना , बाजा़र, बस स्टैंड व आस पास के क्षेत्र मे सैनिटाइजेसन की, आगे भी एनएसयूआई इस आभियान को जारी रखेगी, जारी प्रेस विज्ञाप्ति मे अभिषेक ने बताया की एनएसयूआई ने पुरे प्रदेश में सैनिटाइजेसन अभियान चलाया है , एनएसयूआई ने महामारी मे प्रदेश मे चाहे मास्क प्रमोशन अभियान हो या फूड बैंक जैसे अभियान पहले भी चलाए थे और आगे भी हर संभव कार्य करेगी वही उन्होंने सभी से इस महामारी मे सरकार के निर्देशों का पालन करने व घरों मे रहने का भी आग्रह किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज के साथ घुमारवी कैंपस अध्यक्ष गौरी शंकर, जिला महासचिव करण सोनी, जिला सचिव सत्यम भारद्वाज व घुमारवीं कैंपस सचिव राम आदि मौजूद रहे||
Comments